मजेदार जोक्स 6 -10

एक भैंस मोबाइल निगल गई!
अब जैसे ही मोबाइल की “रिंग” बजती ,
भैंस तो तूफान मचाना शुरू कर देती !!
सभी परेशान, आखिर क्या किया जाए …
आखिरकार एडमिन ने,
सलाह दी:
भैंस को “कवरेज क्षेत्र” से बहार ले जाओ!
इसे कहते है “Intelligent”. ऐसे हरकोई एडमिन थोडे़ ही बन सकता है ।
गर्व है हमे हमारे admin पर!

जंगल मे सपेरा बीन लिए बैठा था.
गौर फरमाइए..
जंगल मे सपेरा बीन लिए बैठा था…
साँप और भी कमीना था,
वो इयरफोन लगाए बैठा था..!!

बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा:
भाइयो, अंदर हो जाओ।
इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है।
लेकिन जब कोई भी अंदर न हुआ तो कंडक्टर गुस्से में बोला:
तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ !
इतना सुनना था कि जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे…
वे भी गेट पर आकर लटक गए।

मौसम ने ली अंगड़ाई
और निकाल ली आप ने रज़ाई
आइसक्रीम से हुई लड़ाई
और मूंगफली है घर में आई
शरबत से मुंह मोड़ लिया
चाय से नाता जोड़ लिया
ज़रा सी ठंड क्या पड़ी
ADMIN ने तो नहाना ही छोड़ दिया।